झारखंड : गैंगस्टर अमन साव के एनकाउंटर के बाद उसके परिवार ने पलामू से शव लाने से मना कर दिया है। अमन के पिता निरंजन साव ने साफ तौर पर कहा कि वे पलामू नहीं जाएंगे और पुलिस से अनुरोध किया कि जैसे उनके बेटे को मारा गया है, उसी तरह शव उनके घर तक पहुंचाया जाए। यह बयान तब आया जब पुलिस ने परिजनों से अंतिम संस्कार के लिए शव लेने को कहा, लेकिन परिवार की ओर से कोई ठोस जवाब नहीं मिला। बता दें कि अमन साव का पोस्टमॉर्टम मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज में किया गया, जहां डॉक्टरों की पांच सदस्यीय टीम ने शव की जांच की। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को मेडिकल कॉलेज में रखा गया है. फिलहाल, पुलिस परिजनों के आने का इंतजार कर रही है।
अमन साव के एनकाउंटर को लेकर अब भी विवाद बरकरार है। खबरों के अनुसार, उसे करीब 8 गोलियां लगी थीं, हालांकि इस मामले में कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले की असली तस्वीर सामने आएगी।इस घटना के बाद अमन के परिवार ने पुलिस के साथ कड़ा विरोध जताया है, और अब देखना यह है कि आगे की जांच और रिपोर्ट से क्या नया खुलासा होता है।