चाण्डिल : बालू माफिया को नकेल कश्ते हुए ग्रामीणों ने बिगत मंगलवार को डोभो ग्राम सभा के 100 से अधिक महिलाओं ने डोभो दुमुंहानी घाट पर बालू उठाव पर रोक लगाते हुये कहा ।कि इसपर ग्राम सभा का अधिकार है । यहां से अब बालू का उठाव को बन्द कराते हुये । चेतावनी दी कि ग्राम सभा तय करेगी की बालू का क्या करना है ।
इस दौरन नदी से उठाव किया बालू को जब्त करते हुए । महिलाओं ने बताया की नदी से जहां तहा से बालू का अवैध उटाव किया जा रहा है । जिस कारण स्नान करनें आये बच्चे डुबकर मर रहे है । और ग्राम की परिसंपति की भी चोरी किया जा रहा है । गांव के राजस्व के साथ राज्य का भी राज्यस्व की चोरी हो रही है । प्रसाशन इस मामले पर किसी प्रकार का ठोस कदम नहीं उठा रहे है । अब ग्राम सभा के महिला अपनी जान माल के साथ राजस्व की चोरी को रोकेगी । वही बताया की अब माफिया की ताकत नहीं चलने दिया जायेगा और गांव की परिसंपति की लूट नहीें होने दिया जाएगा।