ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र के सुत्याना गांव में एक कूलर निर्माण फैक्ट्री में सोमवार को अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास की कई फैक्ट्रियों को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग हरकत में आ गया और मौके पर फायर ब्रिगेड की करीब 15 गाड़ियां आग बुझाने में जुट गईं। दमकल विभाग की टीमें लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। फैक्ट्रियों में रखे ज्वलनशील पदार्थों के कारण आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। आग पर पूरी तरह से काबू पाने में अभी कुछ और समय लग सकता है। प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे आग लगने वाले क्षेत्र से दूर रहें और अफवाहों पर ध्यान न दें। दमकल विभाग और पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी से हालात पर नजर बनाए हुए हैं।
यूपी : ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर इलाके में कूलर बनाने की फैक्ट्री में भयंकर आग लगी। आसपास की फैक्ट्रियों को खाली कराया जा रहा। बचाव-राहत कार्य जारी है। pic.twitter.com/ya3TF2Sdsb
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 31, 2025
प्रारंभिक जांच में फैक्ट्री में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट या वायरिंग में फॉल्ट को माना जा रहा है। हालांकि, वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास स्थित करीब छह से सात फैक्ट्रियां इसकी चपेट में आ गईं। आग की लपटें दूर से ही देखी जा सकती थीं, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने आसपास के इलाकों को खाली कराना शुरू कर दिया। आग फैलने की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने फैक्ट्री के पास बने मकानों को भी खाली करा दिया। इस क्षेत्र में कई लोग किराए पर रहते हैं, जिन्हें सुरक्षित जगहों पर भेज दिया गया। इसके अलावा, कई लोगों के पास मवेशी भी थे, जिन्हें दमकलकर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। आग बुझाने के बाद जांच कर यह पता लगाया जाएगा कि यह हादसा लापरवाही का नतीजा था या किसी अन्य कारण से हुआ।
ग्रेटर नोएडा के सूथियाना गांव के समीप एक फैक्ट्री में लगी आग, आग बुझाने के लिए फायर विभाग की गाड़ी मौके पर @JagranNews @noidapolice pic.twitter.com/9aeegfbn61
— Dharmendra Kumar (@Dkumarchandel) March 31, 2025