भिवाडी / मुकेश शर्मा : तिजारा के सूरजमुखी कालिया की ढाणी वार्ड नंबर 16 में, शॉर्ट सर्किट के कारण लगी हुई आग से एक छप्पर जलकर राख हो गया, छप्पर में रखे हुए सरसों की फसल, गेंहू ,कपड़े, बर्तन एवं अन्य सामान जलकर राख हो गया। घटना के अनुसार कल रात्रि करीब 12:00 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण एक छप्पर में आग लग गई, परिजनों कैलाश कश्यप पुत्र यादराम द्वारा वार्ड नंबर 16 के पार्षद रतिराम उर्फ मटरू के पास फोन किया, जिसने तुरंत अग्नि शमन विभाग को सूचना दी। घटना के करीब 40 मिनट बाद अग्निशमन वाहन घटना स्थल पर पहुंचा और आग बुझाई। 40 मिनट के अंतराल में छप्पर में रखे हुए गेहूं, सरसों, कपड़े, व अन्य सामान आदि सभी कुछ जल पर राख हो गया। बेहद गरीब परिवार में आग लगने से बच्चों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है, परिजनों ने विधायक बाबा बालक नाथ से दूरभाष पर बात की एवं इस घटना की सूचना देकर अवगत कराया। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से जल्द से जल्द राहत देने का निवेदन किया है ताकि गरीब परिवार को संकट से बचाया जा सके।