नई दिल्ली : मध्य दिल्ली के जीबी रोड इलाके में सोमवार देर रात एक इमारत में भीषण आग लग गई। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सोमवार देर रात जीबी रोड इलाके में एक इमारत में आग लगने के संबंध में एक कॉल प्राप्त हुई। डीएफएस अधिकारी ने कहा,” सूचना मिलने पर दमकल की 14 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।” अधिकारी ने कहा कि आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
Advertisements