झारखंड : गैंगस्टर अमन साहू का गुरूवार को उसके पैतृक गांव स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. राजधानी रांची से 37 किलोमीटर दूर बुढ़मू प्रखंड के मतवे गांव से अमन साहू की अंतिम यात्रा निकली. इस दौरान अमन के परिजनों और दोस्तों की अच्छी खासी संख्या रही, हालांकि मौके पर पुलिसवाले नहीं दिखे. पिता निरंजन साहू ने बेटे को मुखाग्नि दी. इस दौरान उन्होंने पुलिस पर बेटे को साजिश के तहत मारने का आरोप लगाया. साथ ही, पूरे मामले की की सीबीआई से जांच कराने की मांग की.
इससे पूर्व एनकाउंटर में मारे गये कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू का शव लेने के लिए उसके घरवाले मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे. अमन साहू के चचेरे भाई कृष्णा साहू, उसका दोस्त शंकर जायसवाल, जीजा संतोष कुमार और ड्राइवर मिनाज अंसारी अमन साहू का शव लेने पलामू पहुंचे थे. यहां से उसके शव को एंबुलेंस में उसके गांव लाया गया था. उसके बाद पूरे विधि-विधान से उसका अंतिम संस्कार किया गया.