गुमला : गुमला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए विशेष अभियान में गांजा कारोबार का खुलासा किया है। पुलिस ने 1.6 किलोग्राम गांजा बरामद करते हुए मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। सूचना के अनुसार, 30 अगस्त 2025 को दोपहर लगभग 1:30 बजे पुलिस अधीक्षक गुमला को जानकारी मिली कि घुघरी थाना क्षेत्र के नवगठित टोटो थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पसों में अरुण बैठा के घर में गांजा की खरीद-बिक्री की जा रही है। इस पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) गुमला के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी दल का गठन किया गया।
छापामारी दल में एसडीपीओ गुमला के साथ पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी गुमला, निरीक्षक उद्देश्वर पाल, नौशाद पवरिया एवं सशस्त्र बल शामिल थे। जब छापामारी दल अरुण बैठा के घर पहुंचा, उसी समय एक व्यक्ति मोटरसाइकिल (संख्या JH08C- 5925) से वहां से गुजर रहा था। पुलिस बल को देखकर वह व्यक्ति मोटरसाइकिल वहीं छोड़कर फरार हो गया। उसे पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन वह सफलतापूर्वक भाग निकला।
इसके बाद पुलिस ने घर में उपस्थित अनुज बैठा की मौजूदगी में विधि-नियमों का पालन करते हुए तलाशी ली। तलाशी के दौरान अरुण बैठा के अधनिर्मित मकान के नीचे एक नीले और बैंगनी रंग का बैग बरामद हुआ। बैग खोलने पर उसमें से गांजा जैसा पदार्थ मिला, जिसका वजन करने पर 1.6 किलोग्राम पाया गया। पूछताछ में अनुज बैठा ने बताया कि उसके पिता अरुण बैठा (54), उसका छोटा भाई रूपेश बैठा (19 वर्ष) मिलकर गांजा की खरीद-बिक्री का धंधा करते हैं। इसके बाद पुलिस ने मोटरसाइकिल और गांजा को विधिवत जब्ती सूची बनाकर जप्त कर थाना ले आई।
मामले में गुमला थाना कांड संख्या 274/25, दिनांक 30.08.2025 दर्ज किया गया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(b) एवं 29 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। अगले दिन, 31 अगस्त 2025 को अनुसंधान के क्रम में मुख्य अभियुक्त अरुण बैठा को उसके घर से विधिवत गिरफ्तार कर थाना लाया गया। पुलिस अब फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी कर रही है।