पलामू : पाटन थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव में पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी पति और उसका परिवार फरार हो गया. हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया.
दरअसल, पलामू के मेदिनीनगर निवासी सिमरन की शादी, पाटन के नौडीहा गांव के विनीत सिंह के साथ फरवरी में हुई थी. शादी के बाद से ही विनीत सिंह के किसी दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध को लेकर सिमरन परेशान चल रही थी. इस बीच सोमवार को भी विनीत सिंह के दूसरे संबंध को लेकर सिमरन के साथ विवाद हुआ था. जहां रात में सिमरन की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोली मारने का आरोप सिमरन के पति विनीत सिंह पर लगी है. सिमरन के सीने में दो गोली लगी थी और उसके मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद विनीत सिंह और उसका पूरा परिवार फरार हो गया.
विनीत सिंह का किसी दूसरी लड़की के प्रेम संबंध था, जिसका विरोध उसकी पत्नी कर रही थी. घटना के समय दोनों के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. इसी झगड़े में विनीत सिंह ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस कई इलाकों में छापेमारी कर रही है. शव का पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भेजा गया है- लालजी, थाना प्रभारी, पाटन
इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में परिजन भी मौके पर पहुंच गए. गोली लगने के बाद सिमरन को ससुराल पक्ष के लोगों ने ही उसे अस्पताल पहुंचाया था.
