जयपुर : राजस्थान की राजधानी जयपुर के मुहाना इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए शव को आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक धन्नालाल सैनी सब्जी बेचने का काम करता था. उसकी पत्नी गोपाली देवी पिछले पांच सालों से आरोपी दीनदयाल के साथ प्रेम संबंध में थी. धन्नालाल को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था.
राजस्थान: जयपुर में महिला ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या की और बाद में दोनों ने शव को बोरे में भरकर बाइक से जंगल गए और उसे जला दिया।
पुलिस ने हत्या के मामले में धन्नालाल की पत्नी गोपाली देवी और उसके प्रेमी दीनदयाल को गिरफ्तार किया है।#Rajasthan #Jaipur pic.twitter.com/KhMgxmPXMi
— Firoz Naik Mirza (@MrFirozKhan) March 19, 2025
15 मार्च 2025 को धन्नालाल अपनी पत्नी की सच्चाई जानने के लिए सागरनेर स्थित दीनदयाल की दुकान श्याम फैशन पर पहुंचा. उसने गोपाली और दीनदयाल को साथ देखा. इसी दौरान दोनों ने धन्नालाल को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली. दीनदयाल और गोपाली ने धन्नालाल को दुकान के ऊपर ले जाकर लोहे के पाइप से उसके सिर पर वार किया. जब वह घायल होकर गिर पड़ा, तो रस्सी से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद दोनों ने शव को प्लास्टिक की थैली में पैक किया और दीनदयाल की बाइक से रिंग रोड के पास भैरूजी मंदिर के जंगल में ले गए. वहां पहचान छिपाने के लिए शव पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी.
हत्या के बाद गोपाली देवी अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर भागने की योजना बना रही थी, लेकिन पुलिस ने मुहाना थाना क्षेत्र में तेजी से जांच करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मृतक के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त सजा की मांग की है.