DUBAI : इस्राइली सेना ने लेबनान स्थित हिजबुल्ला के ठिकानों पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है. उसने लेबनान की राजधानी बेरूत स्थित हिजबुल्ला के हेडक्वार्टर सहित 400 ठिकानों पर 80 टन बम से हमला किया है. इस हमले में हिजबुल्ला चीफ हसन नसरल्ला और उसकी बेटी जैनब सहित चरमपंथी समूह के आठ लड़ाके मारे गये हैं. इस्राइली हमले में छह इमारतें ध्वस्त हो गयी हैं, जबकि सैकड़ों लोग घायल हैं. हमला इतना भीषण था कि इसकी गूंज करीब 32 किमी तक सुनायी दी. ईरान ने शनिवार को घोषणा की कि अमेरिका द्वारा प्रतिबंधित उसके अर्धसैनिक बल रिवॉल्यूशनरी गार्ड के एक प्रमुख जनरल की भी बेरूत में हुए उस हवाई हमले में मौत हो गई, जिसमें हिज्बुल्ला नेता हसन नसरल्ला मारा गया. ईरानी मीडिया ने शनिवार को यह जानकारी दी. जनरल अब्बास निलफोरुशान की हत्या ईरान के लिए नवीनतम क्षति है, जबकि गाजा पट्टी में लगभग एक साल से चल रहा इजराइल-हमास युद्ध क्षेत्रीय संघर्ष बनने की कगार पर है. उनकी मौत से ईरान पर जवाबी कार्रवाई का दबाव और बढ़ गया है, हालांकि तेहरान ने हाल के महीनों में संकेत दिया है कि वह अपनी अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने वाले प्रतिबंधों के संबंध में पश्चिम के साथ बातचीत करना चाहता है. ईरान के सरकारी तेहरान टाइम्स की खबर के अनुसार, 58 वर्षीय अब्बास निलफोरुशान की शुक्रवार को लेबनान में उस हमले में मौत हो गयी, जिसमें नसरल्ला भी मारा गया है. सरकारी समाचार एजेंसी इरना के अनुसार, ईरान की न्यायपालिका के उप प्रमुख अहमद रजा पोर खगान ने भी निलफोरुशान की मौत की पुष्टि की और उन्हें “लेबनान के लोगों का अतिथि” बताया।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.