- मेरठ के चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड में मुस्कान-साहिल की जेल में तड़पती मोहब्बत, एक ही बैरक में रहने की गुहार फिर खारिज..
- मुस्कान-साहिल की अधूरी मोहब्बत की तड़प अब जेल में भी! फिर लगाई जेलर से गुहार, जानिए क्यों नहीं हो पा रही मुलाकात..
मेरठ : सौरभ राजपूत हत्याकांड से देशभर में सनसनी मचाने वाले मुस्कान और साहिल की मोहब्बत की दास्तां अब जेल की सलाखों में भी दम तोड़ रही है। कातिल प्रेमी-प्रेमिका ने एक बार फिर जेल प्रशासन से एक ही बैरक में रखने की गुहार लगाई, लेकिन इस बार भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी। मुस्कान और साहिल की मोहब्बत अब अलग-अलग बैरकों में सिसक रही है।
बैरक में बिछड़े प्रेमी, जेल में भी नहीं मिल पा रही राहत
जेल सूत्रों के अनुसार, हत्या के बाद से ही दोनों प्रेमी-प्रेमिका मुलाहिजा बैरक में थे। मुस्कान महिला बैरक में थी और साहिल पुरुष बैरक में। अब उन्हें सामान्य बैरकों में भेज दिया गया है। मुस्कान को जेल की बैरक नंबर 12बी में और साहिल को बैरक नंबर 18ए में शिफ्ट कर दिया गया है। मुस्कान ने सिलाई-कढ़ाई सीखने में रुचि दिखाई है और साहिल अब जेल में खेती करेगा। दोनों ने जेल प्रशासन से कहा कि वे एक-दूसरे से दूर नहीं रह सकते, लेकिन जेलर ने नियमों का हवाला देते हुए उनका प्रस्ताव फिर से खारिज कर दिया। अब दोनों सिर्फ दूर से ही एक-दूसरे की याद में तड़प रहे हैं।
साहिल-मुस्कान को काम पर लगाया गया, मुलाकात की उम्मीद भी टूटी
जेल सूत्रों के मुताबिक, मुस्कान अब सिलाई-कढ़ाई सीखेगी और साहिल खेत में पसीना बहाएगा। पहले ये दोनों मुलाहिजा बैरक में थे जहां से उन्हें आम बैरकों में भेज दिया गया है। कोर्ट पेशी में मिलने की उम्मीद लिए बैठे दोनों को इस बार भी मायूसी मिली। पिछली पेशी में वकीलों ने पुलिस सुरक्षा के बावजूद इन पर हमला कर दिया था। इस वजह से अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही कोर्ट में पेशी होगी, जिससे मिलने की आखिरी उम्मीद भी टूट गई है।
अब तड़प रही है मोहब्बत, जेल में भी नहीं मिल पा रहे साहिल-मुस्कान
हत्या के बाद से ही दोनों अलग-अलग बैरकों में हैं। सूत्रों ने बताया कि साहिल और मुस्कान दोनों ही बैरकों में बेचैन हैं और एक-दूसरे से मिलने का रास्ता ढूंढ रहे हैं। दोनों को उम्मीद थी कि कोर्ट में पेशी के दौरान मिल लेंगे लेकिन वह भी नसीब नहीं हुआ। इस बार जेल प्रशासन ने साफ कह दिया कि कोई नियम तोड़कर उन्हें एक साथ नहीं रखा जा सकता। अब दोनों को मजबूरी में अलग-अलग रहना पड़ेगा।
प्रेम कहानी से खूनी खेल तक, जानिए कैसे हुआ था सौरभ राजपूत मर्डर
मर्चेंट नेवी के पूर्व अधिकारी सौरभ राजपूत की हत्या उसकी ही पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर की थी। दोनों ने मिलकर सौरभ के 15 टुकड़े किए और नीले ड्रम में बंद कर उसे सीमेंट से पैक कर दिया था। इसके बाद दोनों हिमाचल घूमने चले गए थे। लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया और वापस लौटते ही दोनों पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इस वारदात ने पूरे देश में हलचल मचा दी थी। सोशल मीडिया से लेकर न्यूज़ चैनलों तक ‘नीले ड्रम’ वाला हत्याकांड हर जुबान पर छा गया था।
अब कैसे कटेगी जिंदगी? न मुलाकात न हमसफ़र
साहिल और मुस्कान के लिए अब जेल में भी मोहब्बत की कोई राह बाकी नहीं बची। जेल प्रशासन का साफ कहना है कि नियमों से ऊपर कोई नहीं। दोनों को अब जेल में दिए गए काम करने होंगे और समय काटना होगा। मुलाकात का कोई रास्ता नहीं बचा। वही साहिल खेतों में काम करेगा और मुस्कान सिलाई कढ़ाई से खुद को व्यस्त रखने की कोशिश करेगी। कहा जा रहा है कि दोनों की मानसिक स्थिति भी बिगड़ रही है क्योंकि वे एक-दूसरे से मिलने के लिए बेकरार हैं। लेकिन जेल के नियम और कानून प्रेमियों की इस चाहत के सामने दीवार बन गए हैं।