सीएम हेमंत सोरेन ने शनिवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद थीं। इस दौरान आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीतियों पर चर्चा हुई।
नई दिल्ली। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने शनिवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद थीं। इस दौरान आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीतियों पर चर्चा हुई।
बता दें, हेमंत सोरेन को हाल ही में झारखंड हाईकोर्ट ने जमानत दी थी। वह रांची जमीन घोटाला मामले में आरोपी थे। वह कई महीनों से जेल में बंद थे और लंबे समय से जमानत पाने की कोशिश कर रहे थे। जमानत याचिका पर दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने 13 जून को फैसला सुरक्षित रख लिया था और 28 जून को जमानत देने का फैसला सुनाया। जेल से बाहर निकलने के बाद हेमंत सोरेन ने सीएम पद की शपथ ली थी।
कल्पना सोरेन और सुनीता केजरीवाल ने एक-दूसरे को बुके देकर किया स्वागत
30 मार्च को कल्पना सोरेन पहुंची थी दिल्ली
इससे पहले, गत 30 मार्च को I.N.D.I.A. की रामलीला मैदान में होनेवाली रैली को लेकर कल्पना सोरेन दिल्ली पहुंची थी और सुनीता केजरीवाल से मिली थीं। तब हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल दोनों जेल में थे। ऐसे में लोकसभा चुनाव की जिम्मेदारी दोनों नेताओं की पत्नियों ने उठा रखी थी। हालांकि अब केजरीवाल के भी जेल से बाहर आने की संभावनाएं बढ़ गई है।