झारखंड : देवघर एसपी लापरवाही मामले में एक और थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है। देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने अभ करौं थाना प्रभारी अमर कुमार को निलंबित कर दिया है। मोहनपुर थाने में कार्यरत एसआइ विपिन कुमार को करौं थाने का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। साथ ही उन्हें अविलंब करौं थाने में योगदान देकर अनुपालन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।
इन्हें बनाया गया नया थाना प्रभारी
जानकारी के मुताबिक रविवार की देर शाम में नये थाना प्रभारी विपिन ने करौं थाने में योगदान देकर प्रभार ग्रहण कर लिया। इसके अलावा एसपी ने जिले के विभिन्न थानों सहित अन्य जगहों में कार्यरत तीन एसआइ व चार एएसआइ को भी बदल दिया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।
इन पुलिसकर्मियों का किया गया तबादला
जानकारी के मुताबिक, एसआइ राउत होनहांगा को जसीडीह थाना से पुलिस केन्द्र, एसआइ सुधीर खलखो को जसीडीह थाना से पीसीआर देवघर, एसआइ संदीप कुमार सिंह को कुंडा थाना से प्रभारी अभियोजन कोषांग बनाया गया है. वहीं एएसआइ अभय कुमार को पाथरौल थाना से जसीडीह थाना, कौशलेन्द्र कुमार को पीसीआर से जसीडीह थाना, अयोध्या उरांव को जसीडीह थाना से कोर्ट कार्यालय मधुपुर, ओम प्रकाश को मधुपुर कोर्ट से कुंडा थाना भेजा गया है. सभी एसआइ-एएसआइ को शीघ्र नवपदस्थापन जगह पर योगदान देते हुए अनुपालन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. हाइलाइट्स -तीन एसआई व चार एएसआई को भी इधर-उधर किया गया है।