DHANBAD : राजधानी रांची के ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के उरुगुट्टू निवासी अपहृत लाल रणविजय नाथ शाहदेव अपराधियों की चंगुल से भागकर शुक्रवार की सुबह धनबाद जीआरपी थाना पहुंचा. अर्ध बेहोशी की हालत में जीआरपी ने उसे इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया है. भुक्तभोगी श्री शाहदेव बलियापुर के सीओ प्रवीण कुमार सिंह का रिश्तेदार है.
इसकी सूचना मिलने पर सीओ श्री सिंह एसएनएमएमसीएच पहुंचे और लाल रणविजय का हालचाल जाना. अपहृत लाल रणविजय नाथ शाहदेव ने बताया कि गुरुवार को रातू रोड से उसका अपहरण कर लिया गया था. वह ऑटो से रातू रोड पहुंचा था. इसी दौरान शौचालय करने के लिए रुके थे. इसी बीच इको वाहन से तीन युवक आये और उन्हें मारते हुए वाहन पर बैठा लिया.
हाथ व पैर रस्सी से बांध दिया. इसके बाद उसे कहां ले जाया गया, इसकी जानकारी उसे नहीं है. पीड़ित श्री शाहदेव होटल व्यवसाय से जुड़े हैं. वह विहिप के पिठोरिया प्रखंड अध्यक्ष भी हैं. धनबाद जीआरपी ने उनके बरामद होने की सूचना ठाकुरगांव थाने की पुलिस को दे दी है..