अमेरिका /Plane Crash : अमेरिका में एक और भीषण विमान हादसा हुआ है। वाशिंगटन DC के बाद पेंसिल्वेनिया राज्य के फिलाडेल्फिया में एक एयर एंबुलेंस क्रैश हुआ है, जो विस्फोट होने के बाद रिहायशी इलाके में गिर गया, जिससे कई घरों और इमारतों में आग लगी गई। जानकारी के अनुसार यह विमान एक शॉपिंग मॉल के पास क्रैश हो गया और घरों-इमारतों के ऊपर गिर गया। हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।
फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीमें कॉटमैन में रूजवेल्ट मॉल और पूर्वोत्तर फिलाडेल्फिया में बुलेवार्ड के पास हादसा स्थल पर मौजूद हैं। खबर लिखे जाने तक रेस्क्यू जारी है।
Advertisements
