अलवर/मुकेश शर्मा : एसीबी ने अलवर में बड़ी कार्रवाई करते हुए अलवर जिला अबकारी अधिकारी सुरेश कुमार यादव को शराब गोदाम की लोकेशन पास करने की एवज में ₹ 3 लाख की घूस लेते गिरफ्तार किया है एसीबी भिवाड़ी के डीएसपी पी एल यादव की टीम ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा डीएसपी ने बताया परिवादी पूरन सिंह जमालपुर निवासी ने बुधवार सुबह शिकायत दी परिवादी ने बताया शराब ठेकेदार अनुज्ञाधारी अतर सिंह गुर्जर निवासी गुर्जरवास रामगढ़ की कंपोजिट शराब की दुकान मालाखेड़ा में है उसने पूरन सिंह को शराब दुकान के कामकाज के लिए अधिकृत कर रखा है शराब की दुकान के गोदाम की लोकेशन पास करने के लिए जिला आबकारी अधिकारी सुरेश कुमार यादव के पास गए उन्होंने लोकेशन पास करने की एवज में परिवादी से 6 लाख की मांग की परिवादी ने ₹3 लाख जिला आबकारी अधिकारी सुरेश यादव को दे दिए थे एसीबी ने पूरे मामले का सत्यापन कर कार्रवाई को अंजाम दिया।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
राजस्थान : जिला अबकारी अधिकारी सुरेश कुमार यादव ₹ 3 लाख की घूस लेते गिरफ्तार
Advertisements