Rbi New Rules 2025: लोन लेने वालों को RBI ने दि बहुत बड़ी खुशखबरी, जानिए सभी बैंकों के नए आदेश हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने लोनधारकों के लिए नए नियम जारी किए हैं, जो ग्राहकों के लिए राहत भरे होंगे। आरबीआई (RBI guidelines for loan interest) की ओर से बैंकों को भी इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। साथ ही आरबीआई ने यह भी कहा है कि इन नियमों का सख्ती से पालन करना सुनिश्चित किया जाए। आरबीआई के इन नियमों के लागू होने से बैंकों की मनमानी पर रोक लग सकेगी। आइए जानते हैं इन नियमों के बारे में।
EMI Bounce Charges RBI के नए नियम
RBI ने इस समय लोन की ईएमआई न भरने पर लगने वाले ब्याज के संबंध में नियम जारी किए हैं। इनके अनुसार जुर्माने पर लगाया जाने वाला ब्याज बैंकों की ओर से ग्राहकों से नहीं वसूला जा सकेगा। अगर किसी ग्राहक पर लोन (RBI new rules for EMI) के नियमों व शर्तों का पालन न करने पर जुर्माना लगाया जाता है, तो उसे केवल ‘दंडात्मक शुल्क’ माना जाएगा।
आरबीआई (RBI) ने यह भी स्पष्ट किया कि लोन लेने पर ब्याज या चक्रवृद्धि ब्याज की प्रक्रिया पहले की तरह लागू रखी जाएगी।
आरबीआई ने यह भी कहा है कि देश के बैंक और गैर-बैकिंग वित्तीय कंपनियां यानी एनबीएफसी (NBFC) अपनी आय बढ़ाने के लिए ‘ब्याज पेनल्टी’ का रास्ता नहीं अपना सकेंगे । दूसरे शब्दों में कह सकते हैं कि किसी लोनधारक की ईएमआई बाउंस हो जाती है, तो उस पर लगने वाले जुर्माने पर ब्याज या अन्य फाइन नहीं लगेगा। इससे बैंकों की मनमानी पर भी रोक लगेगी।
Loan Emi Rules इन लोगों को होगा फायदा
ईएमआई भरने से चूक जाने पर अब लोगों को राहत मिलने वाली है। आरबीआई (reserve bank of india) के नए नियम के लागू होते ही उन ग्राहकों को फायदा होगा जो ईएमआई (loan EMI rules) भरने में असमर्थ हो जाते हैं। इससे बैंकों की मनमानी भी खत्म हो जाएगी और इस पर अंकुश लगेगा। अब ऐसे ग्राहकों को निश्चित सीमा से अधिक पेनेल्टी नहीं देनी पड़ेगी।
Rbi New Rules For Loan Emi
RBI का यह नियम करोड़ों लोनधारकों को राहत तो देगा ही, साथ ही उनके हितों की सुरक्षा भी करेगा। हालांकि आरबीआई के ये नए नियम 2023 से लागू हो चुके हैं, अब हर बैंक के लिए इनका पालन करना अनिवार्य किया गया है।
RBI New Rules Update
RBI ने हाल ही में सभी बैंकों और वित्तीय संस्थानों को कड़े निर्देश जारी किए हैं, जिनका फायदा उन ग्राहकों को मिलने वाला है जिनकी लोन ईएमआई बाउंस हो जाती है।
इस नियम का उद्देश्य ग्राहकों के हितों की रक्षा करना है और लोन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना है। अगर आपने भी लोन (RBI new guidelines for loan EMI) लिया हुआ है और आपकी ईएमआई मिस हो गई है तो ये नया नियम आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। आइए जानते हैं इस नए नियम के बारे में…
RBI New Rules For Loan इन पर लागू नहीं होगा नया नियम
बैंकों की ओर से ब्याज न लिये जाने का नियम क्रेडिट कार्ड, बाहरी वाणिज्यिक उधार और व्यापार क्रेडिट पर राहत प्रदान करेगा यानी आरबीआई (RBI new rules for loan) ने इन पर यह नियम लागू न किए जाने की बात कही है। यानी ये नियम लोन (loan rules) के मामलों में लागू होगा RBI New Rules 2025: लोन लेने वालों को RBI ने दि बहुत बड़ी खुशखबरी, जानिए सभी बैंकों के नए आदेश।