सिमडेगा : सिमडेगा सदर थाना क्षेत्र के खैरन टोली के पास एनएच 143 पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो एक पेड़ से टकरा गई। घटना में एक युवक की मौत हो गई। जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार डीएवी सिमडेगा के 09वीं क्लास का छात्र अमन टोपनो अपने स्कॉर्पियो में अपने साथी सूफियान खान, आयुष और अंकित को लेकर टुकूपानी की तरफ काफी तेज गति से जा रहा था।
इसी क्रम में खैरन टोली के पास एनएच 143 पर सड़क किनारे एक पेड़ को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि स्कॉर्पियो पेड़ से टकरा कर 20 फिट दूर फेंका गई और उसमें सवार लोग भी काफी दूर दूर फेंका गए। एक युवक पास की एक दुकान का शटर तोड़ते हुए घुस गया। वहीं सूफियान दूर झाड़ी में जा गिरा। जिससे सूफियान की मौके पर हीं मौत हो गई। वहीं अन्य तीन युवक गंभीर रूप से घायल है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी है।