रामगढ़ : पुलिस ने भुरकुंडा ओपी क्षेत्र में गोलीबारी करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें सायल शिवाजी रोड निवासी शिवराज उर्फ शिवा और सायल पीपला सेंटर निवासी विक्रम कुमार शामिल हैं।
एसपी डॉ बिमल कुमार ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पांच जुलाई को पोड़ा गेट के पास रात 9:00 बजे ओमप्रकाश शाह पर गोली चली थी। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसका इलाज अभी भी मेदांता अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने बताया कि ओम प्रकाश शाह और शिवराज और शिवा के बीच आपसी रंजिश थी, जिसकी वजह से उसने उसपर गोली चलाई। इस मामले में तत्काल पतरातू इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम बनाकर जांच शुरू की गई।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भुरकुंडा क्षेत्र के अंतर्गत उरिमारी से सायल चेक पोस्ट की ओर एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर शिवराज अपने साथी के साथ आने वाला है। पुलिस टीम ने तत्काल जांच शुरू की और शिवराज उर्फ शिवा को गिरफ्तार कर लिया। उसके साथ विक्रम कुमार भी मौजूद था। उन लोगों के पास से एक देशी पिस्तौल की बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि इसी पिस्टल से पांच जुलाई की रात पोड़ा गेट के पास ओमप्रकाश शाह पर हत्या करने की नीयत से गोली चलाई गई थी। पुलिस ने उस हीरो मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है, जो उस वारदात में प्रयुक्त की गई थी।