AHMEDABAD : ट्रेन के शौचालय में स्पाई कैमरा (SPY CAMERA) लगाकर महिला यात्रियों की वीडियो बनाने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने रेलवे हाउसकीपिंग के कर्मचारी जहीउद्दीन शेख को गिरफ्तार किया है. बताया जाता हैकि आरोपी ने टॉयलेट में पावर बैंक की तरह दिखने वाला एक स्पाई कैमरा लगा रखा था जिसके जुड़ा तार डस्टबिन के अंदर छुपाये गये थे.
इस घटना ने रेलवे की (Railway) सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं. अहमदाबाद रेलवे पुलिस ने एक हाउसकीपर को गिरफ्तार किया है जो ट्रेन के टॉयलेट में स्पाई कैमरा लगाया करता था और महिलाओं की वीडियो बनाता था. news18.com की रिपोर्ट के अनुसार मामला 16 मार्च को मुंबई से भगत की कोठी जाने वाली ट्रेनमें सामने आया. जब ट्रेन के टॉयलेट से एक जासूसी कैमरा जब्त किया गया है.
कैमरे की जांच के बाद एक आरोप जहीउद्दीन शेख को गिरफ्तार किया गया. बताया जाता है कि वायुसेना का एक जवान टॉयलेट में गया तो उसे वहां पर कैमरे लगे होने का संदेह हुआ. उसने पावर बैंक को खोज निकाला तो उसमें कैमरा था. रेलवे अधिकारियों को इसकी जानकारी देने के बाद कार्रवाई करते आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
आरोपी जहीउद्दीन मुंबई में रहता है और ट्रेनों में हाउसकीपर का काम करता है. अब बड़ा सवाल यह उठाया जा रहा है कि उसने अन्य कई ट्रेनों में ऐसे कैमरे लगाए थे ? पुलिस के मुताबिक वह अलग-अलग ट्रेनों में काम करता था. पुलिस पता लगा रही है कि वह कैमरे के वीडियो को डाटा कहा स्टोर करता था. ट्रेन के टॉयलेट में स्पाई कैमरे मिलने और निजी कर्मचारियों की संलिप्तता से यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.