New Delhi : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर PM नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक जताया है। PM मोदी ने अपने सोशल मीडिया के X हैंडल पर पोस्ट कह लिखा, “भारत अपने सबसे प्रतिष्ठित नेताओं में से एक डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन पर शोक मनाता है। साधारण परिवार से उठकर वह एक प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री बने। उन्होंने वित्त मंत्री सहित विभिन्न सरकारी पदों पर कार्य किया और वर्षों तक हमारी आर्थिक नीति पर एक मजबूत छाप छोड़ी। संसद में उनका हस्तक्षेप भी व्यावहारिक था। हमारे प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए व्यापक प्रयास किए।”
https://x.com/narendramodi/status/1872328464658808947?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1872328464658808947%7Ctwgr%5E4793f782f7ef9b454f973f4492044f3e38a73d8c%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fnewssamvad.com%2Fheadlines-hindi-news%2Fwhat-should-pm-modi-post-after-the-death-of-former-pm-manmohan-singh-89269.html