सुपौल। प्रेम विवाह के बाद पत्नी को फिर से प्यार हो गया, प्रेमिका से बनी बीबी की बेवफाई पति बर्दाश्त नहीं कर सका और फिर उसने अपनी प्रेम कहानी का अंत कर लिया। जान देने से पहले पति ने सुसाईड नोट में जो बातें लिखी, वो काफी झकझोरने वाला था। मामला बिहार के सुपौल का है, जहां जिले के महेशुआ पंचायत में पत्नी की बेवफाई से आहत पति ने अपना अंत कर लिया।
युवक ने एक भावुक नोट छोड़ा है, जिसमें उसने अपनी पत्नी के किसी अन्य युवक के साथ प्रेम संबंधों को अपनी जान देने की वजह बताया। इस घटना की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। युवक की पहचान पकड़ी वार्ड 17 निवासी विशुन यादव के पुत्र कुमुद यादव (22) के रूप में हुई है।
कुमुद ने दो साल पहले परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर मधेपुरा जिले के महेशुआ पंचायत की रानीपट्टी निवासी अरुण यादव की पुत्री चंदा से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद से ही दोनों सुपौल नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 18 में किराए के मकान में रह रहे थे।
बुधवार को किसी बात को लेकर कुमुद और चंदा के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद गुस्से और आहत भावनाओं में कुमुद ने अपनी जान दे दी। कुमुद यादव द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया।
अपने आखिरी खत में कुमुद ने लिखा, “चंदा, मैंने आपसे बहुत प्यार किया है और आज भी करता हूं। लेकिन किसी ने आपको अपने बहकावे में लाकर आपका मन मोह लिया है, जिसके कारण आप उसके बिना एक पल भी नहीं रह पा रही हैं। आप उसके साथ जाओ, मुझे कोई दिक्कत नहीं है। मैं बस चाहता हूं कि आप हमेशा खुश रहें। लेकिन मैं आपको भूल नहीं पा रहा हूं, इसी कारण मैं यह कदम उठा रहा हूं।”
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पत्नी चंदा से पूछताछ की गई है और सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।
