रायपुर। एक बर्थडे केस में रायपुर पुलिस प्रशासन को हाईकोर्ट से मिली थी, जिसके बाद से एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को सख्त हिदायत दी है कि चाहे कोई भी VIP क्यों न हो जो सरेआम नियमो का उल्लंधन कर बर्थडे मना रहे उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. इस बीच ताजा मामला डीडी नगर थाने से सामने आया है, बीती रात यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विनोद कश्यप अपने दोस्तों के साथ जयस्तंभ चौक में बर्थडे मनाने की तैयारी में थे, इस दौरान CSP की नजर उन युवकों पर पड़ी तो वहाँ से उन्होंने सभी को फटकार लगाकर खदेड़ा फिर ये सभी युवक सुंदर नगर में केक काटने वाले थे तभी एसएसपी ने रंगे हाथों पकड़ लिया और सभी को थाने लाकर बैठा दिए. आगे की कार्रवाई करते सभी युवकों पर पुलिस ने धारा 151 लगाया है…
Advertisements
![](https://i0.wp.com/loktantrasavera.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20241018-WA0212.jpg?fit=566%2C800&ssl=1)