धमतरी । पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार उप पुलिस अधीक्षक और यातायात पुलिस द्वारा दुर्घटनारहित, सुगम यातायात व्यवस्था बनाने निरंतर प्रयास किया जा रहा है। Dhamtari district इसी क्रम में रात्रि के समय अधिकांश मार्ग में रौशनी की कमी के वजह से जंगल क्षेत्र व सुनसान रास्ते में वाहन चालकों द्वारा तीव्र गति से वाहन चला कर मोड में पेड़ों या पुल पुलिया के रेलिंग से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त crashed हो जाते है, पैसे दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 30 धमतरी से रायपुर, राजकीय राजमार्ग 23, धमतरी से बोराई, अन्य मार्ग पुराना धमतरी रायपुर मार्ग में मोड, पुल पुलिया के रेलिंग, मार्ग किनारे लगे पेड़, बिजली पोल में रेडियम रेफ्लेक्टर टेप लगाया जा रहा है। National Highway 30 chhattisgarh news जिसे रात्रि में अंधेरे के करण पेड़ पुल-पुलिया के रेलिंग से टक्करा कर होने वाले सड़क दुर्घटनाओं में कमी हो सके। यातायात पुलिस सभी वाहन चालको से अपील करती हैं, कि रात्रि के समय तीव्र गति से वाहन न चलाये, वाहन हमेशा लो बीम में चलाये, समाने से वाहन आने पर अपर डीपर लाईट का उपयोग करें।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.