रायपुर। रायपुर के खारुन नदी में महादेव घाट के पास एक अधेड़ की लाश मिली है। मंगलवार सुबह लोगों ने नदी में शव देखकर डीडी नगर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उसकी पहचान की जा रही है। पुरानी बस्ती CSP राजेश देवांगन ने बताया कि, आस-पास के थाने में गुमशुदा लोगों की दर्ज शिकायत की छानबीन की जा रही है। जिससे उसकी पहचान हो सके। डीडी नगर पुलिस ने मृतक की पहचान के साथ इस पहलुओं पर जांच कर रही है कि, उसने आत्माहत्या की है या उसकी हत्या हुई है। सभी पहलुओं को पुलिस खंगाल रही है। आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे और लोगों से पूछताछ जारी है।
Advertisements
Advertisements