बाहरागोड़ा। भारतीय जनता पार्टी के बड़सोल मंडल के अध्यक्ष रघुनाथ दास के पिता का कुछ दिनों पूर्व दुखद निधन हो गया था। इस खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी ने रघुनाथ दास के आवास पर पहुंचकर शोकाकुल परिवार से मुलाकात की और अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं। उन्होंने परिवार के प्रति सहानुभूति जताते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति और परिवार को इस कठिन घड़ी में साहस प्रदान करने की कामना की। इस दौरान उनके साथ संजय शुक्ला,कुणाल शीट,रोनी महेश्वरी,शुभाशीष करण,अनूप राऊत,उमेश राऊत,जीत सिंह, देवोब्रोतो पति,ऋतिक कर, भी उपस्थित थे।
Advertisements