शिबू कुमार रजक की रिपोर्ट…
बोकारो : आगामी दो फरवरी को बोकारो मैराथन के तीसरे संस्करण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ।इसमें 21 किमी ,10 किमी, व 5 किमी का दौड़ होगा ।21 किमी का दौड़ 3.30 घंटे में पूरा करना होगा जबकि 10 किमी का दौड़ 2 घंटा और 5 किमी का दौड़ एक घंटे में पूरा करना होगा। प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बीएसएल नगर सेवा भवन के मुख्य महाप्रबंधक कुंदन कुमार ने बताया कि देशभर में बोकारो ही एक ऐसा जगह है जहां मैराथन में नगद राशि पुरस्कार के रूप में दिया जाता है। देश भर में सबसे कम फीस में भी बोकारो मैराथन में रखा गया है ।मात्र 100 रुपया में धावक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं इसके लिए वेबसाइट www.bokaromairathan.com पर जाकर 20 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन करासकते हैं। इसके अलावा 8986872825 फोन नंबर पर या व्हाट्सएप पर किसी भी तरह की जानकारी ले सकते हैं ।मैराथन दौड़ सुबह 6 बजे से प्रारंभ होगी ।यह दौड़ मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम से शुरू होकर सेक्टर 6 लाल बहादुर शास्त्री चौक और वहां से सेक्टर 4 गांधी चौक और फिर मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम तक धावकों को वापस पहुंचाना है।
धावकों के लिए विशेष व्यवस्था रहेगी….
धावकों के लिए एनर्जी ड्रिंक पानी के साथ एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी ।21 किमी दौड़ के लिए न्यूनतम आयु 15 साल, 10 और 5 किमी के लिए न्यूनतम आयु 12 और दिव्यांग धावकों के लिए 13 साल रखी गई है ।सभी धावकों को शर्ट के साथ एक चिप दिया जाएगा जिससे जिसमें सेंसर लगा रहेगा।
अलग-अलग उम्र सीमा के महिला पुरुष वर्ग में प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार और सभी धावकों को प्रशस्ति पत्र व मेडल दिया जाएगा ।बाहर से आने वाले धावकों को रहने के लिए बीएसएल व्यवस्था देगी. संचार प्रमुख मणिकांत धान ने बताया कि बोकारो ग्लोबल एक्टिव पार्टनर्स सिटी है ।हेल्दी बोकारो, हैप्पी बोकारो सहित मैराथन आदि का आयोजन बोकारो के हेल्थ और फिटनेस के लिए किया जाता है ।इसके लिए रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि जगहों पर व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा ।इस मैराथन दौड़ में कुल 4 हजार रजिस्ट्रेशन करवाने का लक्ष्य रखा गया है. इस प्रेस वार्ता में वित्त व लेखा के महाप्रबंधक कृष्ण चंद ,नगर सेवा भवन के महाप्रबंधक अविनाश कुमार, संचार प्रमुख मणि कांत धान ,वरीय प्रबंधक अभिनव शंकर आदि मौजूद थे।