जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस ने एक होटल में छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान मौके से एक विदेशी युवती को हिरासत में लिया गया है। जो उज़्बेकिस्तान की रहने वाली है। युवती बिना बताए कुछ दिनों से होटल में रुकी हुई थी। फिलहाल पुलिस युवती से पूछताछ में जुटी हुई है। दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की होटल मिड जर्नी में कुछ अवैध गतिविधि चल रही है। जिसके बाद माढ़ोताल थाना पुलिस ने होटल में दबिश दी। जहां से एक विदेशी लड़की को हिरासत में लिया गया। शुरुआती जांच में पता चला कि युवती 3 जून से जबलपुर के इस होटल में ठहरी हुई है। पुलिस अब उस होटल संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई कर रहीं है, जिसने विदेशी लड़की के होटल में ठहरने की जानकारी पुलिस को नहीं दी थी।
पुलिस के मुताबिक युवती के पास टूरिस्ट वीजा-पासपोर्ट तो है, लेकिन उसके जबलपुर आने का उद्देश्य क्या है, यह अभी तक पता नहीं चल पाया है। होटल मिड जर्नी में रुकी युवती सुबह निकलती है, फिर रात को आकर होटल में रुक जाती है। इस सूचना को लेकर पुलिस ने पहले तो दो दिन तक वॉच किया और उसके बाद फिर बुधवार की रात को होटल में दबिश दी। एक कमरे में रुकी युवती से जब उसका नाम पूछा तो वह चुप हो गई। उसे न ही हिंदी बोलने आ रही है और न ही त्जिक्से इंग्लिश, लिहाजा पुलिस को युवती से पूछताछ करने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस ने विदेशी युवती के मोबाइल की तलाश की तो उसमें कुछ जबलपुर के लड़कों के नाम भी लिखे हुए मिले है। जानकारी के मुताबिक, युवती उज़्बेकिस्तान की रहने वाली है, जो कि बीते कुछ दिनों से जबलपुर में रुकी थी। पुलिस होटल संचालक और युवती के पास अभी तक जो भी दस्तावेज मिले है उसकी जांच कर रही है। माढ़ोताल थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने कहा कि युवती आखिर जबलपुर क्यों और किसके साथ आई है, इसकी पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी जानकारी जुटा रही है कि बीते एक सप्ताह के दौरान इस विदेशी युवती ने किन-किन लोगों से मुलाकात की है।