मुम्बई : कॉमेडी की दुनिया की मशहूर हस्ती भारती सिंह के घर एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी है। 19 दिसंबर को भारती सिंह ने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है। इस बार भी परिवार में बेटे का आगमन हुआ है। मां और नवजात दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं और फिलहाल अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में हैं। बच्चे के जन्म के साथ ही भारती और हर्ष के घर जश्न का माहौल बन गया है।
शूटिंग के दौरान शुरू हुआ लेबर पेन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारती सिंह उस वक्त अपने लोकप्रिय शो ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 3’ की शूटिंग कर रही थीं, जब अचानक उन्हें लेबर पेन शुरू हुआ। सेट पर मौजूद टीम ने तुरंत हालात को समझते हुए उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्होंने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया।
गोला बने बड़े भाई
यह भारती और हर्ष का दूसरा बच्चा है। इससे पहले साल 2022 में उनके पहले बेटे का जन्म हुआ था, जिसका नाम लक्ष है, लेकिन सभी उसे प्यार से गोला बुलाते हैं। अब गोला तीन साल का हो चुका है और बड़े भाई बनने से परिवार की खुशी दोगुनी हो गई है।
बेटी की थी उम्मीद, लेकिन फिर आया बेटा
बताया जा रहा है कि इस बार भारती और हर्ष को बेटी की उम्मीद थी, लेकिन किस्मत ने उन्हें एक बार फिर बेटे का तोहफा दिया। हालांकि, परिवार में इसको लेकर किसी तरह की मायूसी नहीं, बल्कि जश्न का माहौल है।
दूसरी प्रेग्नेंसी में भी नहीं छोड़ा काम
भारती सिंह ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी की तरह ही दूसरी बार भी काम से दूरी नहीं बनाई। वह लगातार शूटिंग करती रहीं और आखिरी समय तक पूरी तरह एक्टिव नजर आईं। हाल ही में उनकी गोद भराई की रस्म भी धूमधाम से हुई थी।
मैटरनिटी फोटोशूट और वायरल तस्वीरें
प्रेग्नेंसी के दौरान भारती का मैटरनिटी फोटोशूट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। फैंस ने उनकी तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटाया।
गोला ने पहले ही रख दिया था नाम
भारती ने अपने एक व्लॉग में बताया था कि उनके बेटे गोला ने अपने छोटे भाई का नाम पहले ही सोच लिया था। वह प्यार से अपने आने वाले भाई को “काजू” कहकर बुलाता था।
2009 में शुरू हुई थी लव स्टोरी
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया की मुलाकात 2009 में कॉमेडी सर्कस के सेट पर हुई थी। कई साल तक डेट करने के बाद दोनों ने 2017 में शादी की। आज यह कपल टीवी इंडस्ट्री के सबसे चहेते जोड़ों में शुमार है।
