मुंबई : बाॅलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के मुंबई स्थित आवास पर इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की है। जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई अभिनेत्री से जुड़े बैस्टियन रेस्टोरेंट और उससे संबंधित कंपनियों के वित्तीय लेन-देन में कथित टैक्स अनियमितताओं की जांच के तहत की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, इनकम टैक्स विभाग की अलग-अलग टीमें कई घंटों से शिल्पा शेट्टी के घर और अन्य व्यावसायिक ठिकानों पर दस्तावेजों की जांच कर रही हैं। इस दौरान अधिकारियों ने रेस्टोरेंट से जुड़े खातों, लेन-देन के रिकॉर्ड और टैक्स फाइलिंग से संबंधित कागजात खंगाले।
बेंगलुरु के बैस्टियन पब पर भी कार्रवाई
इससे एक दिन पहले बुधवार को इनकम टैक्स विभाग ने बेंगलुरु में शिल्पा शेट्टी के स्वामित्व वाले मशहूर ‘बैस्टियन’ पब पर भी छापा मारा था। यह पब सेंट मार्क्स रोड पर स्थित है और शहर के सबसे महंगे और चर्चित पब्स में गिना जाता है। शिल्पा शेट्टी इस रेस्टोरेंट की को-ओनर हैं, जिसकी शुरुआत साल 2014 में हुई थी।
जानकारी के अनुसार, टैक्स चोरी और आयकर भुगतान में अनियमितताओं की शिकायत मिलने के बाद विभाग ने यह कदम उठाया। इनकम टैक्स अधिकारियों ने सुबह से ही पब परिसर में निरीक्षण शुरू कर दिया था।
दस्तावेज और खातों की गहन जांच
छापेमारी के दौरान विभाग के दस से अधिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। अधिकारियों ने पब के संचालन से जुड़े वित्तीय रिकॉर्ड, बैंक ट्रांजैक्शन, कैश फ्लो और टैक्स रिटर्न से संबंधित दस्तावेजों की बारीकी से जांच की।
सूत्रों का कहना है कि बैस्टियन रेस्टोरेंट और उससे जुड़ी कंपनियों के राजस्व और टैक्स भुगतान को लेकर कुछ विसंगतियां सामने आई थीं, जिसके बाद इनकम टैक्स विभाग ने यह सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
आधिकारिक बयान का इंतजार
फिलहाल इस पूरे मामले में शिल्पा शेट्टी या उनकी टीम की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। वहीं, इनकम टैक्स विभाग ने भी जांच पूरी होने तक किसी तरह की विस्तृत जानकारी साझा नहीं की है।
जांच के नतीजों के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी
गौरतलब है कि शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा कई दिनों परेशानियां झेल रहे हैं। इनके खिलाफ आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने मुंबई के बिजनेसमैन से 60.4 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में केस दर्ज किया है। इस केस को लेकर एक्ट्रेस से कई बार पूछताछ हो चुकी है।
