आदित्यपुरः शनिवार को आदित्यपुर के नए थानेदार राजीव कुमार सिंह ने अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है। पदभार ग्रहण करने के दूसरे दिन ही क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में मोटरसाइकिल से करीब डेढ़ दर्जन जवानों और अधिकारियों के साथ विशेष अभियान चलाया। जिसकी शुरुआत आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती, फुटबॉल मैदान, इमली चौक, आकाशवाणी चौक , सतबहनी एवं आदित्यपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न वाइन शॉप के ठिकानों के समीप तलाशी ली गई। इस दौरान कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर थाना भिजवाया। भीड़- भाड़ इलाकों में लगे ठेला-खोमचे वालों को चेतावनी देते हुए सड़क के किनारे से हटने का निर्देश भी दिया।आते-जाते संदिग्धों को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी लेने के क्रम में एक युवक के पास से नकली पिस्तौल भी बरामद किया गया। वहीं कुछ नशेड़ी व अड्डे बाजी करते युवक को चौक पर ही पिटाई कर चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। पुलिस ने आदित्यपुर फुटबॉल मैदान को चारों तरफ से घेर कर वहां तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान अलग-अलग मंडली में बैठे युवाओं को शराब पीते दबोचा। कुछ भागने में सफल रहे, कुछ की पिटाई कर कर दोबारा शराब पीते पाए जाने पर जेल भेजने की नसीहत देकर छोड़ दिया। जिसके बाद पूरी टीम गम्हरिया के लिए निकली। यहां सबसे पहले बेसिक स्कूल रोड में अभियान चलाया। यहां भी अड्डेबाजी करते युवाओं की पिटाई की और चेतावनी देकर छोड़ दिया। फिर वापसी के क्रम में एमटीसी मॉल के समीप सड़क पर शराब पीते कुछ युवकों को हिरासत में लिया। करीब 5 घंटे के विशेष अभियान में डेर दर्जन से भी अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। जिनसे पूछताछ की गई। इस संदर्भ में थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि यह अभियान नियमित रूप से चलेगा। अड्डेबाजी और सड़क पर शराब पीते पकड़े जाने पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। इधर आदित्यपुर पुलिस की इस कार्रवाई से उच्चकों,लफंगों और नशेड़ियों में भय का माहौल पैदा होने लगा है। फिलहाल यह देखना दिलचस्प होगा कि यह अभियान कितने दिनों तक चलता है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
BREAKING : ब्राउन शुगर के कारोबार पर शिकंजा कसने एवं अपराधिक घटनाओं में कमी लाने के लिए पुलिस ने चलाया अभियान
Advertisements