- आदित्यपुर-गम्हरिया में वर्षों से नकली अंग्रेजी शराब पी रहे थे लोग
ADITYAPUR : विगत कई माह से जिले के एसपी के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाई जा रही है. इसमें इस बात का खुलासा हो रहा है कि जिले में वर्षों से नकली अंग्रेजी शराब का धंधा जोरों से चल रहा है. वर्षों से यहां के लोग नकली अंग्रेजी शराब पी भी रहे हैं. पिछले दो दिन में दो जगहों पर छापेमारी में इसका खुलासा हुआ है. शनिवार की रात गुप्त सूचना पर गम्हरिया थाना क्षेत्र के कमलपुर गांव में गोविंदा कैवर्त और आशीत कैवर्त के छापामारी की गई. दोनों के यहां नकली अंग्रेजी शराब बनाने की फैक्ट्री मिली है. एसपी के निर्देश पर सरायकेला एसडीपीओ नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया।
छापामारी दल ने गम्हरिया थाना के कमलपुर स्थित घर में छापामारी की, तो उक्त घर से गोविंदा कैवर्त एवं आशीत कैवर्त को निकलते हुये देखा गया, जो दूर से ही पुलिस को आता देखकर झाड़ी और धान के खेत का फायदा उठाकर फरार हो गए. पुलिस ने द्वारा तलाशी लेने पर भारी मात्रा में अवैध नकली अंग्रेजी शराब एवं उसके निर्माण हेतु प्रयोग में आने वाले विभिन्न सामान मिले. अवैध शराब फैक्ट्री से 01 मालवाहक पिकअप एवं 01 स्कूटी भी बरामदगी की गई है।
इसका उपयोग अभियुक्तों द्वारा अपने अवैध व्यापार के लिए किया जा रहा था. घटना स्थल से बरामद अवैध नकली शराब एवं बरामद सभी सामान को देखने से पता चलता है कि अभियुक्तों द्वारा नकली अंग्रेजी शराब का निर्माण कर उसका ब्रिक्री की जा रही थी।
छापामारी में जब्त सामग्री
- 51 कार्टून में कुल 436 लीटर अवैध नकली अंग्रेजी शराब
- करीब- 200 लीटर स्प्रीट.
- एक बोरा एवं आठ पॉलिथीन में भरा हुआ मैकडोवेल नंबर 1, रॉयल स्टैग, स्टर्लिंग रिजर्व, और किंग गोल्ड, एवं काला रंग का अंग्रेजी शराब के बोतल का ढक्कन.
- बोतल पर चिपकाने वाला विभिन्न ब्रांड का अंग्रेजी शराब का स्टिकर- 09 रोल.
- बोतल के ढक्कन पर चिपकाने वाला 03 रोल स्टीकर, जिस पर झारखंड सरकार का लोगो एवं क्यूआर कोड बना हुआ है.
- 750 छोटा और बड़ा करीब 1400 खाली प्लास्टिक बोतल. दो ब्लू एवं दो सफेद रंग का 300 लीटर वाला सिन्टेक्स की टंकी. तीन ब्लू एवं एक हरा रंग का 200 लीटर वाला प्लास्टिक का खाली ड्रम. एक लाल रंग का बड़ा प्लास्टिक डटस्बीन.
- 20 लीटर पानी वाला जार 11 पीस. एक मैक्रोटेक कंपनी का इर्न्वटर. एक्साइड कंपनी का एक बड़ा बैट्री. एक मालवाहक पिकअप वाहन सं0- JH05AT-9923.
- एक एक्टिवा स्कूटी सं0- JH05DN-2358.