सरायकेला : सरायकेला-चाईबासा मुख्य सड़क पर शुक्रवार देर शाम एक तेज रफ्तार अर्टिगा कार की चपेट में आने से दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा बिरसा चौक के पास महिंद्रा शोरूम के समीप हुआ. घायलों की पहचान खरसावां थाना क्षेत्र के बुरुडीह पंचायत अंतर्गत पोटका गांव निवासी 65 वर्षीय किशोर नायक और कुचाई मरंगहातु निवासी 45 वर्षीय सुरेंद्र कुमार के रूप में हुई है.
स्थानीय लोगों की तत्परता ने बचाई जान
दोनों साप्ताहिक हाट से सामान की खरीदारी कर अपनी गाड़ी की ओर लौट रहे थे, तभी अचानक एक तेज गति से आ रही अर्टिगा कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के कारण दोनों व्यक्ति सड़क पर गिर पड़े और उनका सामान भी सड़क पर बिखर गया. हादसे के बाद काफी देर तक एंबुलेंस नहीं पहुंची, जिससे स्थिति गंभीर हो गई. ऐसे में स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए स्कूटी की मदद से दोनों घायलों को सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल दोनों का इलाज अस्पताल में जारी है और उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

















