गम्हरिया / सरायकेला : गम्हरिया थाना क्षेत्र के नुआगढ़ गांव में शुक्रवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब ग्रामीणों ने नदी किनारे एक पेड़ से लटकता हुआ एक युवती का शव देखा। इसकी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई भी मृतका की पहचान नहीं कर सका।
थाना प्रभारी कुणाल कुमार ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को भी उक्त युवती के बारे में कोई जानकारी हो तो वे गम्हरिया थाना से संपर्क करें, ताकि उसकी पहचान सुनिश्चित की जा सके और मामले की सच्चाई सामने लाई जा सके। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।