
जमशेदपुर : टिस्को उत्कल फ्रेंड्स कॉपरेटिव सोसाइटी का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. टिस्को उत्कल फ्रेंड्स कॉपरेटिव सोसाइटी का चुनाव साकची कार्यालय में किया गया जिसमे जय प्रकाश लेंका को चेयरमैन और कमलकांत स्वाई को वाईस चेयरमैन एवं आरती बाला महंती, राकेश साहू, समीर कुमार बहरा, सुनीता कछप, जयमाला मिश्रा और दुलारी कमीटी सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए।
