जमशेदपुर : गोलमुरी उत्कल समाज के प्रांगण में अधिवक्ता द्विजेन षडंगी का शोक सभा में उपस्थित होकर समाज के सदस्य एवं स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं स्कूल के विद्यार्थियों के द्वारा स्वर्गीय श्री षडंगी जी का चित्र के समीप दीप प्रज्वलित, पुष्प अर्पित सह पुण्य आत्मा की सद्गति हेतु महाप्रभु जगन्नाथ जी से प्रार्थना कर 2 मिनट की मैन प्रार्थना किया गया। श्री द्विजेन षड़ंगी गोलमुरी उत्कल समाज के आजीवन सदस्य रहते हुए समाज हित में विगत 30 वर्षों से समाज हित में उनके निस्वार्थ सेवा भाव को समाज कभी भुला नहीं पाएगा, उनकी निधन समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। जमशेदपुर बार एसोसिएशन के वरीय सदस्य सच्चे ईमानदार और समर्पित समाजसेवी के रूप में उनके द्वारा अनगिनत लोगों को मदद की गई। स्वर्गीय षड़ंगी के अंतिम संस्कार यात्रा में समाज के अनेक लोग उनके पैतृक ग्राम बहरागोड़ा के पाथरा पंचायत का गंड़ानाटा गांव पहुंचकर शव यात्रा में शामिल हुए थे।
समाज द्वारा आयोजित शोक सभा में उपस्थित सदस्य क्रमशः अध्यक्ष अनंत नारायण पाढ़ी, उपाध्यक्ष अशोक कुमार सामंत, महासचिव प्रदीप कुमार जेना, सचिव सुशील कुमार विश्वाल, शैलेंद्र प्रसाद लेंका, कोषाध्यक्ष अजय कुमार जेना, कार्यकारिणी सदस्य श्याम सुंदर बारीक, प्रदीप कुमार जेना, पवित्र मोहन दलाई, मनोरंजन गैड, अमरेंद्र सामल। मध्य एवं उच्च विद्यालय के अल्का नंदा मिश्रा, अवनी कुमार दत्ता, मिर्नभा साहु, सत्यजीत दास, त्रिलोचन गोप, तृप्ति रानी बेरा, सागरिका बेहुरा, छोटी कुमारी, निक्की कुमारी, गायत्री बेहेरा, सुनीता राऊत, शुभश्री साहू, अंजू बाला जीव, भुवनेश्वर राय, सुमन रानी, पूजा पांडे आदि उपस्थित रहे।