JAMSHEDPUR : जिले के एसएसपी प्रभात कुमार ने शनिवार को एक नई पहल शुरू करते हुये शहर से बरामद किये गये 59 मोबाइल को उनके बीच ही सार्वजनिक रूप से वितरण किया गया जो भुक्तभोगी थे. इसके पहले तक कोर्ट से आदेश आने के बाद आम लोग थाने पर जाकर बरामद कागजात दिखार लेते थे. एसएसपी के इस प्रयास की सराहना शहर के आम लोगों ने भी की है. कुल 88 मोबाइल पुलिस के पास है, लेकिन 59 लोगों से ही पुलिस संपर्क कर सकी थी।
पुलिस से बचने के लिए नहीं बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए पहने हेलमेट … एसएसपी प्रभात कुमार
बिष्टुपुर के मल्टीपर्पस हॉल में आयोजित मोबाइल वितरण समारोह में एसएसपी प्रभात कुमार ने लोगों के बीच मोबाइल वितरण करने के बाद सभी को हेलमेट पहनकर बाइक चलाने की शपथ दिलायी. अगर कार चला रहे हैं तो सीट बेल्ट का भी उपयोग करें. सावधानी से ही खुद को सुरक्षित किया जा सकता है. उन्होंने लोगों को उदाहरण देते हुये गणेश भगवान की कहानी सुनायी. कहा कि आज वह दिन नहीं है कि आपके पिता दुर्घटना के बाद आपको वापस ला सकते हैं. इसके लिये खुद को ही संभलकर चलने की जरूरत है. पुलिस से बचने के लिये हेलमेट नहीं लगायें बल्कि खुद को सुरक्षित करने के लिये लगायें. बिष्टुपुर थाना प्रभारी विष्णु राउत ने कहा कि बिन कागजात के आम लोग मोबाइल नहीं खरीदें. ऐसे में पुलिस को परेशानी होती है।