जमशेदपुर : शारदापीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानन्द सरस्वती महाराज ५३६ जे रोड सोनारी स्थित अपने भक्त इंद्रजीत मल्लिक के निवास पर पहुँचे. ज्ञात हो की शंकराचार्य जी मनोहरपुर स्थित समीज आश्रम (विश्व कल्याण आश्रम) में पाँच दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर में भाग लेने के लिए झारखण्ड पधारे थे. शंकराचार्य जी से पहले उनके गुरुदेव ब्रह्मलीन जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज शिविर में भाग लेने के उपरांत जमशेदपुर अपने भक्तों को दर्शन देने के लिए आते रहे हैं. अब उनके ब्रह्मलीन होने के उपरान्त अब उनके उत्तराधिकारी शिष्य द्वारकाशारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती महाराज जमशेदपुर पहली बार पधारे है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया।
दर्शन पाने के लिए लगा तांता…
शंकराचार्य महाराज के आने की खबर पाते ही भक्तों का ताँता लग गया और कई लोग मंत्र दीक्षा लेने के लिए आये. झारखण्ड राज्य के स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबन्धन मंत्री बन्ना गुप्ता सपत्नीक शंकरचार्य के दर्शन करने के लिए आये थे. मंत्री ने शंकरचार्य महाराज से.आशीर्वाद प्राप्त किया एवं समीज आश्रम मनोहरपुर स्थित जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानन्द सरस्वती चिकित्सालय को बेहतर बनाने के लिए सहयोग का आश्वासन दिया।
“शंकराचार्य महाराज दिनांक ११ मार्च को जमशेदपुर से रांची होते हुए अहमदाबाद के लिए प्रस्थान करेंगे”