रांची : झारखंड में ईडी के छापेमारी की कारवाई आज फिर शुरू हुई । मोहराबादी में ठेकेदार विपिन सिंह के ठिकाने पर ईडी की टीम छापेमारी चल रही है. बताया जा रहा है कि ईडी की टीम आज तड़के सुबह से ही ठेकेदार विपिन सिंह के आवास पर छापेमारी कर रही है। उम्मीद जताई जा रही है की ईडी को महत्वपूर्ण सुराग मिलने की उम्मीद है।
झारखंड में आयकर विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। बुधवार की सुबह आईटी की अलग-अलग टीमों ने रांची में कांट्रैक्टर सहित 4 लोगों के ठिकानों पर छापा मारा। मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार की सुबह आईटी की टीम ने मोरहाबादी, अशोक नगर, बूटी मोड़ और खेलगांव में दबिश दी। बताया जा रहा है कि देश भर में मणिकरण पावर के ठिकाने पर छापेमारी चल रही है। उसी कड़ी में रांची में भी छापा है।
रांची में गलत दस्तावेज प्रोड्यूश कर जमीन खरीद-बिक्री करने वाले लोगों पर ईडी की दबिश बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में आज सुबह ही ईडी की टीम ने राजधानी रांची के मोरहाबादी इलाके में रहने वाले ठेकेदार विपिन सिंह समेत चार अन्य जमीन कारोबारियों के यहां छापेमारी कर रही है। यह छापेमारी मोरहाबादी, अशोक नगर, बूटी मोड़ और खेलगांव में चल रही है। सूत्रों के मुताबिक यह छापेमारी सुबह से ही चल रही है। बताया जा रहा है कि जिन लोगों के यहां ईडी की छापेमारी चल रही है, वे जमीन कारोबार से जुड़े हुए हैं।
लिखित शिकायत के बाद हो रही कार्रवाई ईडी सोर्स के मुताबिक आर्मी लैंड स्कैम में पूछताछ के क्रम में शहर के कई इलाके से लगभग 22 लोगों ने फर्जी तरीके से जमीन बेचे जाने की लिखित शिकायत ईडी से की थी। तब ईडी ने शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जांच की। इसी क्रम में आज सुबह से ईडी कार्रवाई कर रही है। बताया जा रहा है कि इस रेड के तार भी आर्मी जमीन घोटाला से जुड़े हो सकते हैं। जिन लोगों के यहां छापेमारी चल रही है, वे सभी जमीन करोबार से जुड़े हुए हैं।