रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल यानी जैक बोर्ड के 10वीं व 12वीं साइंस का रिजल्ट मंगलवार को जारी किया जाएगा। जबकि कामर्स और आर्ट्स का अगले दिन जारी किया जाएगा। इसे लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी है। जैक बोर्ड अध्यक्ष डा अनिल कुमार महतो ने बताया कि ससमय कापी मूल्यांकन का कार्य पूरा कर लिया गया। तैयारियों के अनुरुप समय पर मंगलवार को रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। मुख्य अतिथि के रुप में शिक्षा विभाग के सचिव के रवि कुमार के शामिल होने की संभावना है। विभाग ने रिजल्ट जारी करने संबंधित निर्देश जैक करे दे दिया है।
इस बार मैट्रिक व इंटर में करीब आठ लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है। जिसमें टापर छात्र-छात्राओं को जैक के स्थापना दिवस पर सम्मानित भी किया जाएगा। पिछली बार रिजल्ट जून में प्रकाशित किया गया था। हम लगातार सेशन को अपडेट करने में लगे हैं। गत वर्षों कोविड को लेकर परेशानी जरुर सामने आई थी लेकिन अब हम लगातार बेहतर कर रहे हैं और सेशन को पटरी पर ला चुके हैं। हमारे छात्रों को अन्य संस्थानों में नामांकन में भी कोई परेशानी नहीं आ रही है।
वेबसाइट क्रैश होने पर इन 2 तरीकों से करें रिजल्ट चेक :
वेबसाइट के क्रैश होने पर रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों के पास 2 तरीके होंगे। पहला तरीका होगा कि आप थर्ड पार्टी वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक करें और दूसरा तरीका होगा कि आप एसएमएस के जरिए अपना रिजल्ट चेक करें। बता दें कि 33 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त होने पर दो से अधिक विषयों में कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। पिछले साल के नतीजों की बात करें तो वर्ष 2022 में झारखंड बोर्ड 10वीं का पास प्रतिशत 95.50 प्रतिशत रहा था। वहीं 12वीं में साइंस, कामर्स और आर्ट्स का पास प्रतिशत क्रमशः 91.43 प्रतिशत, 92.74 प्रतिशत और 97.42 प्रतिशत था।