JAMSHEDPUR :-साउथ बिहार एक्सप्रेस की चपेट में आकर रेलवे ड्राइवर की मौत हो गयी। हादसा पश्चिम सिंहभूम स्थित चक्रधरपुर रेल मंडल के तुनिया स्टेशन की है। मालगाड़ी के असिस्टेंट ड्राइवर ( सहायक लोको पायलट) का नाम मनीष कुमार है। जानकारी के मुताबिक राउरकेला से आ रही मालगाड़ी इंजन एक्सचेंज के लिए तुनिया में खड़ी थी। जिस मालगाड़ी से तुनिया में इंजन की अदला-बदली होनी थी, उसे तुनिया पहुंचने में करीब डेढ़ घंटे का समय लगने वाला था। यह देख मालगाड़ी का एसएएलपी मनीष कुमार इंजन से नीचे उतर गया। इसी दौरान साउथ बिहार एक्सप्रेस ने असिस्टेंट ड्राइवर को कुचल दिया।
जानकारी के मुताबिक सहायक लोको पायलट मनीष कुमार मूल रूप से बिक्की आइस माइल पूर्वी अजीमगंज हवेली, खड़गपुर, मुंगेर (बिहार) के रहने वाले थे। जानकारी के मुताबिक इंजन से उतरने के बाद जब असिस्टेंट लोको पायलट काफी देर तक नहीं लौटा, तो सीनियर ड्राइवर पहेशान हो गये। उन्होंने मनीष की तलाश शुरू की।
तभी अप लाइन से गुजर रही मालगाड़ी के चालक ने रेलवे ट्रैक पर शव होने की बात बताई। शव के कई टुकड़े हो गए थे, शरीर पर कपड़े नहीं थे।
लोको पायलट ने कपड़ों से अपने असिस्टेंट ड्राइवर की पहचान की। इसके बाद रेलवे विभागों को सूचित किया गया। सूचना मिलने के बाद रेलवे की टीम मौके पर पहुंच गई। शव को रेलवे लाइन से चक्रधरपुर लाया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।