पूर्णिया: शहर में बाइक सवार अपराधी ने रविवार देर रात मधुबनी टोओपी प्रभारी को गोली मार दी। उन्हें लाइन बाजार स्थित बड़े अस्पताल में भर्ती किया गया है।
रात करीब 12.30 बजे पुलिस की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि रात के करीब 10-11 बजे थानाध्यक्ष मधुबनी टीओपी व अपर थानाध्यक्ष मरंगा को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधकर्मी किसी बड़ी अप्रिय घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए हैं। सूचना संकलन व रेकी करने के उद्देश्य से उक्त पुलिसकर्मी सिविल गाड़ी में निकले। इसी क्रम में उनलोगों को दो पल्सर बाइक संदिग्ध लगी। दोनों बाइक को रुकवाने के क्रम में एक अपराधी ने पुलिसकर्मी पर गोली चला दी। गोली मधुबनी टीओपी के थानाध्यक्ष को लगी ।
बताया जाता है कि ओपी प्रभारी सिविल ड्रेस में फोर्ड कंपनी चौक स्थित एक होटल से कॉफी पी कर निकले थे। गाड़ी में बैठने के बाद दो बाइक पर सवार छह अपराधियों ने उनका पीछा किया। छिनतई की नीयत से अपराधी ने पिस्टल कॉक कर गोली चला दी। घटना की सूचना मिलते ही आईजी सुरेश प्रसाद चौधरी समेत कई थानों की पुलिस निजी अस्पताल पहुंची।
घायल पुलिसकर्मी को आनन-फानन इलाज हेतु शहर के बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया। गोली चलाने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जिले के सारे बॉर्डर को सील कर सघन छापेमारी की जा रही है। पूर्णिया में जिस तरह बेखौफ बदमाशों ने थानेदार को गोली मारी है। वो प्रदेश की कानून व्यवस्था और सुशासन राज पर सवाल खड़ करती है! !