जमशेदपुर : विगत दिनों उपायुक्त महोदय के जनता दरबार में उठी जल से संबंधित समस्याओं का निराकरण का प्रयास विभाग द्वारा जारी कर दिया गया। आज उसी क्रम में आज उसी क्रम में पेयजल विभाग के एसडीओ अनुज सिन्हा, जेई अकाश जयसवाल,जिला परिषद सदस्य परितोष सिंह, मुखिया राखी सिंह सरदार, आलोक सेंडिल, सोनका सरदार, रंजीत सरदार, पंचायत समिति सदस्य सतवीर सिंह बग्गा, उप मुखिया विभा सिंह, वार्ड सदस्य ज्ञान पांडे सहित सैकड़ों लोगों ने घर-घर जाकर लोगों से पानी की बर्बादी रोकने की अपील की।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीओ अनुज सिन्हा ने कहा कि ऐसा देखा गया है कि गोविंदपुर में लोगों के घरों से बहुत ज्यादा पानी की बर्बादी हो रही है लोग पाइप खुला छोड़ दे रहे हैं,गाड़ी की सफाई की जा रही है,इसी को देखते हुए पेयजल विभाग सभी मलोगों से अपील करता की पानी को बर्बादी को रोके अन्यथा विभाग द्वारा दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी । विभाग के द्वारा टोल फ्री नंबर जारी किया गया अगर कहीं भी मुख्य पाइप लाइन में पानी लीकेज की समस्या है तो टोल फ्री नंबर मैं आप अपनी शिकायत दर्जकर सकते हैं ।कैंप लगाकर अवैध कनेक्शन को वैध किया जायेगा साथ ही साथ जिन्हे कनेक्शन लेना है कैंप में उसका भी आवेदन लिया जायेगा।अगर आप मोटर से पानी खीच रहे है तो मोटर खोल ले नही तो मोटर जब्त कर कानूनी कारवाई की जाएगी।
जिला परिषद सदस्य संतोष सिंह ने कहा कि लोग पानी की बर्बादी को रोकने अन्यथा आने वाले दिनों में पानी की घोर किल्लत का सामना करना पड़ेगा। पेयजल विभाग के सकारात्मक पहल में हम साथ है और आने वाले दिनों में सारे पंचायत प्रतिनिधि मिलकर सारी समस्याओं का हल बहुत जल्द निकाल लेंगे।