Koderma : झारखंड के कोडरमा में शादी के सात फेरा लेने के बाद विदाई से पहले एक दुल्हन परीक्षा देने परीक्षा सेंटर पहुंच गई। वहीं दूल्हा परीक्षा केंद्र के बाहर इंतजार करता रहा।दरअसल शादी के महज कुछ घंटे बाद ही तुषारिका की एम कॉम की परीक्षा थी। शादी जब मुकर्रर हुई थी, तब परीक्षा का डेट सामने नही आया था। एक वक्त ऐसा भी आया, जब तुषारिका शादी और परीक्षा में शादी को चुनने का मन बना चुकी थी,लेकिन ससुराल वालों की सहमति,खासकर होनेवाले पति ने पहले परीक्षा देने की रजामंदी दे दी। तुषारिका भी परीक्षा देने को लेकर उत्साहित थी।
शादी के जोड़ा में फूलों से सजा धजा कार से दुल्हन परीक्षा देने कॉमर्स कॉलेज पहुंच गई जिसकी अब खूब तारीफ हो रही है. दुल्हन जब तक परीक्षा देती रही तब तक दूल्हा एग्जाम सेंटर के बाहर सजी-धजी कार में दुल्हन का इंतजार करता रहा.
झुमरीतिलैया शहर के अड्डीबंगला इलाके में रहने वाली तुषारिका की शादी गया, बिहार के सुभ्रांशु सोनल के साथ तय हुई थी. 22 जून को बारात झुमरीतिलैया पहुंची. रात भर शादी की सभी रस्में शिव वाटिका में होने के बाद 23 जून को तुषारिका की विदाई होनी थी.विदाई के दिन ही तुषारिका की एम कॉम फाइनल ईयर की परीक्षा थी. परिवार और ससुराल वालों की सहमति से
तुषारिका परीक्षा के लिए पति के साथ कार में शादी के जोड़े में ही परीक्षा केंद्र पहुंच गई. तुषारिका ने शादी के जोड़ा पहनकर ही परीक्षा दी और फिर मैरेज हॉल शिव वाटिका पहुंची. मैरेज हॉल पहुंचने के बाद विदाई की सभी रस्में पूरी की गई।
इधर कॉलेज के प्रिंसिपल सोहर यादव ने कहा कि पीजी सेमेस्टर की परीक्षा चल रही है, इसमें शादी की रश्म अदा कर नईनवेली दुल्हन की परीक्षा देने की बात कही। साथ ही शिक्षा के महत्व को प्राथमिकता देने के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही शादी की बधाई भी दी।