जमशेदपुर : वर्कर्स कॉलेज महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों ने सामूहिक रूप से काला बिल्ला लगाकर सरकार की नीतियों का पुरजोर विरोध किया । विदित हो कि झारखंड में नई शिक्षा नीति के आलोक में झारखंड के 62 अंगीभूत महाविद्यालयों में इंटर की पढ़ाई खत्म कर दी गई है । अभी झारखंड में मौजूदा आलम यह है कि लाखों की संख्या में ग्रामीण एवं शहरी परिवेश के बच्चे इधर-उधर नामांकन की तलाश में भटक रहे हैं । उनका सुध-बुध लेने वाला पूरे झारखंड में न कोई अधिकारी है न कोई मंत्री । अगर मौजूदा सत्र में नामांकन शुरू नहीं की जाती है तो पूरे राज्य भर के लगभग 5000 की संख्या में शिक्षक एवं कर्मचारीगण अपने 20,000 परिवार के सदस्य सहित बेरोजगार हो जाएंगे । अतः इस बाबत अपनी रोजी-रोटी के संरक्षण हेतु पूरे राज्य भर के शिक्षक एवं कर्मचारी सरकार के नीतियों का विरोध करते हुए 11वीं में नामांकन शुरू करने एवं अपने समायोजन की मांग कर रहे हैं । साथ ही छात्र भी अपने नामांकन हेतु राजभर के विश्वविद्यालयों में हजारों की संख्या में उग्र आंदोलन कर रहे हैं। सरकार एवं अधिकारियों की तरफ से सिर्फ और सिर्फ आश्वासन मिल रहा है, कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है। आज के विरोध प्रदेश प्रदर्शन में जावेद अख्तर अंसारी, सुमन कुमारी सिन्हा, रिंकी बंसियार, तजेंदर कौर, रेशमी बारला, नीतीश कुमार, नीरज कुमार, सैसव सरकार, रौशन कुमार, लाली कुमारी आदि सहित सभी कर्मी मौजूद रहे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.