बिहार : मोतिहारी में देर रात डैकैतों और पुलिस की मुठभेड़ हुई है. देर रात हुए इस मुठभेड़ में दो डकैतों की पुलिस की गोली लगने से मौत हो गई है. पूरा मामला घोड़ासहन थाना के पुरनहिया की है. डकैतों ने इस मुठभेड़ में करीब एक दर्जन बम विस्फोट किया है. जिसमें तीन पुलिसकर्मी हुए घायल हो गए हैं. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. डकैत नेपाल की तरफ भाग रहे थे है. घटनास्थल से पुलिस ने कई जिंदा बम, पिस्टल,लोहे का रॉड, कुल्हाड़ी और गैस सिलेंडर बरामद किया है. डकैत और पुलिस के बीच मुठभेड़ की ये घटना मोतिहारी के एसपी कान्तेश मिश्रा के नेतृत्व में हुई।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि घोड़ासन थाना क्षेत्र के पूर्णाहिया गांव में डकैत किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. इसके बाद पुलिस की टीम एक्टिव हो गयी. पुलिस को देखते ही अपराधियों ने बमबाजी शुरू कर दी. मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने 14 से ज्यादा बम फेंके. जबकि, पुलिस की तरफ से 20 से 25 राउंड फायरिंग की गयी. इस बीच अपराधियों का एक बम वहां फटा जहां तीन पुलिस कर्मी पोजिशन लिये खड़े थे. इससे तीनों घायल हो गए. मुठभेड़ खत्म होते ही, आनन-फानन में तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.