झारखंड की औद्योगिक नीति अन्य राज्यों की तुलना में काफी बेहतर : बेहरा
जमशेदपुर : आरएसबी ग्रुप ऑफ कंपनीज के प्रबंध निदेशक एसके बेहरा ने सोमवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड की औद्योगिक नीति अन्य राज्यों की तुलना में काफी अच्छी है. आधारभूत संरचनाओं में सुधार कर दिया जाए तो निवेशकों को कोई कमी नहीं रहेगी. उन्होंने कहा कि राज्य में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए अच्छी सड़क व एयरपोर्ट की जरूरत होती है. यदि ये सुविधा मिल जाए तो यहां कंपनियों का जाल बिछ जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार के संबंधित अधिकारियों कुछ दिन पूर्व मिलकर इन सभी मुद्दे पर चर्चा किया गया. राज्य में भूमि अधिग्रहण की समस्या है. इससे निजात पाने के लिए निजी लैंड बैंक होना जरूरी है. इजी टू डुइंग, स्टार्ट अप शुरू करने में जरूरी सुविधाएं सरकार को देनी चाहिए. भविष्य में सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहनों का ही बाजार होगा. इससे वर्ष 2040 तक सड़क पर दौड़ने वाली गाड़ियां इलेक्ट्रिक में तब्दील हो जाएगा. इसको देखते हुए आरएसबी कंपनी ने इजराइल की कंपनी के साथ समझौता कर ई व्हीकल निर्माण के क्षेत्र में कदम बढ़ा रही है. इजरायली कंपनी के सहयोग से पुणे प्लांट में इलेक्ट्रॉनिक मोटर सिस्टम पर कार्य चल रहा है. संवाददाता सम्मेलन में सार्थक बेहरा, जया सिंह सहित दर्जनों आरएसबी के लोग मौजूद थे।