शिक्षक का मतलब प्रतिभावान, शिक्षित, प्यारा, आकर्षक, सहयोगात्मक, उत्साहवर्धक, जिम्मेवार होता है : दिनेश कुमार
जमशेदपुर : सी पी समिति मध्य विद्यालय केबुलबस्ती की वरिष्ठ शिक्षिका नागश्री सामद जून माह में सेवा निर्वित हो रही है और आज माह के अंतिम कार्य दिवस पर विद्यालय प्रबंधन समिति, शिक्षको और बच्चो के द्वारा विदाई समारोह का आयोजन विद्यालय सभागार में की गई, कार्यक्रम की शुरुवात में माता सरस्वती के चित्र के समक्ष विद्यालय के संरक्षक खेमलाल चौधरी, अध्यक्ष दिनेश कुमार, और शिक्षिका नागश्री सामद, प्रभारी प्रधानाध्यापक अमित कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहां की शिक्षक का मतलब प्रतिभावान, शिक्षित, प्यारा, आकर्षक, सहयोगात्मक, उत्साहवर्धक, जिम्मेवार होता है जिनमे इन सभी गुण समाहित होते है वही पूर्ण शिक्षक होता है, विधालय में 29 वर्ष अपनी शिक्षा देने वाली शिक्षिका नागश्री सामद जी इन सभी गुणों से परिपूर्ण थी, सी पी समिति मध्य विद्यालय में आज उनका अंतिम कार्य दिवस है लेकिन वो विद्यालय के बच्चो और समिति परिवार के मन में हमेशा बसी रहेंगी, संरक्षक खेमलाल चौधरी ने अपने वक्तव्यों में कहा की 1994 में शिक्षिका के रूप में इस विधालय में बहाल हो कर आई थी, अपनी मधुर वाणी, और अपनी मिलनसार स्वभाव और अपनी शिक्षण पद्धति से जल्दी ही सबको अपनी और आकर्षित कर ली और बच्चो का भी स्नेह इन्हे बराबर मिला ऐसे शिक्षक के जाने से विद्यालय इस कमी को जल्द भरपाई करने में असमर्थ रहेगा, सेवा निर्वित शिक्षिका नागश्री सामद ने कहा की विद्यालय की पूरी टीम ने मुझे जितना स्नेह दिया इसे भुला नहीं सकते ये 29वर्ष मेरे जीवन के बहुत अनमोल वर्ष है जो आगे के जीवन को जीने में भी सहायक होंगे, विद्यालय प्रबंधन समिति ने शिक्षिका नागश्री सामद को स्मृति चिन्ह, शॉल, छाता, ट्रॉली बैग दे कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की, विधालय की शिक्षक, शिक्षिकाओं ने भी उपहार भेंट की, बच्चो के द्वारा भी उपहार भेंट की गई साथ ही बच्चो के द्वारा नाट्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए, विदाई समारोह कार्यक्रम में नागश्री सामद जी अपने बेटे चंद्रशेखर सामद, अपनी भतीजी और भांजी के साथ उपस्थित थी, कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक गुरुपदो गोप ने किया और धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी प्रधानध्यापक अमित कुमार सिंह ने किया, शिक्षिका रेखा कुमारी और सुमन सिंह ने नागश्री सामद के लिए अनमोल वचन और विदाई गीत प्रस्तुत किए, कार्यक्रम को के सावित्री और संगीता श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधालय समिति के सालिक दास देवांगन, ओम प्रकाश साहू, बिरेंद्र साहू, राकेश कुमार साहू, खेमलाल साहू, दिनेश साहू, राजू वाड़दे, शिक्षको में त्रिलोचन कौर, अर्चना सिंह, सीमा, कौशिक दत्ता, संगीता मेरी सुरेन, अनुसुइया कुमारी, चांद सिंह, हीरादास मानिकपुरी, सुमन सिंह, निधि गुप्ता, तारकेश्वरी देवी आदि उपस्थित थे।