जमशेदपुर : बिरसानगर स्थित ओम कांवरियां सेवा संघ इस वर्ष भी बाबा धाम जाने वाले कांवरियों की सेवा के लिए 8 जुलाई से 30 अगस्त तक सेवा शिविर लगाएगा। यह शिविर बांका जिला के सुइयां पहाड़ स्थित घुटिया में लगाया जाएगा, यह जानकारी संस्था के अध्यक्ष पप्पू सिंह ने दी।
गुरूवार को बिरसानगर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पप्पू सिंह ने बताया कि सेवा शिविर 13वीं बार लगा रहे है। इस शिविर में 50 लोगो की टीम दिनरात काम करती है। शिविर में कांवरियों के सोने, खाने, नाश्ता समेत चाय, नींबू पानी, शर्बत, खीर, हलवा, फल की व्यवस्था रहेगी। दोपहर 12 बजे के बाद देर रात लगातार लंगर चलता रहेगा। वहीं सफाई की बेहतर व्यवस्था रखी जाती है।
पप्पू सिंह ने बताया कि हर शाम-सुबह को 3-4 घंटे तक नियमित भजन चलता रहेगा। स्थानीय कलाकार भगवान भोले के भजन गाएंगे।
इसे माहौल को भक्तिमय बनाया जाएगा। संस्था के संरक्षक धनजंय सिंह ने बताया कि संस्था ने वहां धर्मशाला बनाने के लिए जमीन खरीद ली है, जल्द ही वहां धर्मशाला का निर्माण भी कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि संस्था में 5 राज्य के 200 से अधिक लोग सदस्य है, जो शिविर चलाने के लिए सहयोग देते है। इससे ही पूरे समय तक शिविर चलता है। संवाददाता सम्मेलन में संस्था के सचिव चंचल लकडा भी मौजूद थे।