जमशेदपुर : बागबेड़ा स्थित गाड़ाबासा शीतला माता मंदिर के स्थापना दिवस पर हुई विशेष रूप से भव्य पूजा इस पूजन में हरिद्वार से 11 पुरोहित ने महामृत्युंजय पाठ और रुद्राभिषेक का पूजन किया गया, मुख्य यजमान के रूप में कन्हैया सिंह ने विधिवत रूप से पूजा आयोजन की शुरुआत कराए पूजा कार्यक्रम के उपरांत सुंदर काण्ड का भी आयोजन हुआ और फिर महाप्रसाद के रूप में भंडारा का आयोजन हुआ, जिसमे लगभग 5 हजार लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया और माता के चरणो में शीश झुका आशीर्वाद प्राप्त किया, इस आयोजन में अत्यधिक महिलाओं का योगदार सराहनीय रहा।
मंदिर कमिटी के संयोजक कन्हैया सिंह ने बताया कि माता शीतला मंदिर के प्रथम वर्षगांठ पर माता के पूजन और श्रद्धालुओं के लिए विशेस पूजा अर्चना की गई है मंदिर में माता शीतला के आलाबे भगवान शिव, प्रभु श्रीराम, माता जानकी के अलावे लक्षुमन और प्रभु श्री हनुमान जी की मूर्ति स्थापित है जो इस क्षेत्र के लोगो के लिए सभी भगवान के दर्शन हो जाते हैं और दिनों दिन मंदिर में
श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रहा है और लोगो के बीच में इसकी भव्यता और ख्याति बढ़ते जा रही है साथ ही इस तरह के आयोजन मंदिर में सदैव बस्तीबासियो के सहयोग और सेवा निरंतर जारी रहेगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कविता परमार, बुल्लू रानी सिंह सरदार, शिवशंकर सिंह, मुन्ना सिंह, कमलेश दुबे, बलबीर मंडल, अप्पू तिवारी, सतीश सिंह, आनंदी ओझा, पवन ओझा, डी के मिश्रा, संजय सिंह , अमर सिंह, महेश सिंह, बर्जेश सिंह, हरिनरायन तिवारी, भोला यादव, मुन्ना यादव, समेत शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।